Yaar Ka Sataya Hua Hai Lyrics - B Praak
- jiosaavn
- Jul 11, 2023
- 1 min read
मुझे लगता था नशे में तुझे भूल जाऊंगा मुझे लगता था नशे में तुझे भूल जाऊंगा
तू और याद आई तो लगा ऐसा नहीं करते तू और शराब दोनों एक जैसे हों दोनों नशा करते हैं वफ़ा नहीं करते
बहारों की रूठ है फिर भी मेरे बहारों की रूठ है फिर भी मेरे बाग का फूल मुरझाया हुआ है
शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है
हम पीते नहीं हैं पिलायी गई अब तक न वो भुलाई गई जो कब्रों पे बैठ के शायरी करे वो ज़ख़्मों ने शायर बनाया हुआ है
शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है मेरे यार पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है
हो मैंने भिजवाई उसे झूठी खबर के दुनिया से दूर मैं पक्का हुआ हो मैंने भिजवाई उसे झूठी खबर के दुनिया से दूर मैं पक्का हुआ
हो तुझपे जो मरता था मर गया जानी तुमने कहा चलो अच्छा हुआ हो लोगों को देखा दफनाते हैं लोग हो मैंने मुझे दफनाया हुआ है
शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है मेरे यार पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो तो ये समझो वो यार का सताया हुआ है
Check Full Lyrics Here: Yaar Ka Sataya Hua Hai Lyrics In Hindi
Comments