Zara Zara Behekta Hai Original Lyrics - Rehna Hai Tere Dil Mein
- jiosaavn
- Jul 16, 2023
- 1 min read
ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे यूं ही बरस बरस काली घटा बरसे हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में मेरी खुली खुली लटों को सुलझाए तू अपनी उंगलियों से मैं तो हूँ, इसी ख्वाहिश में सर्दी की रातों में हम सोए रहे एक चादर में हम दोनों तनहा हो ना कोई भी रहे इस घर में ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में आजा रे, आ रे… तड़पाए मुझे तेरी सभी बातें एक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही प्यार तो कर मैं भूली नहीं हसीं मुलाक़ातें बेचैन करके मुझको मुझसे यूं न फेर नज़र रूठेगा न मुझसे मेरे साथिया ये वादा कर तेरे बिना मुश्किल है जीना मेरा मेरे दिलबर ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे आजा रे, आजा रे आजा रे
Comentários